Chhattisgarh

Apr 19 2024, 15:31

चीफ जस्टिस ने न्यायिक आवासीय कॉलोनी रामपुर कोरबा में निर्माण कार्य का किया वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास

रायपुर-   छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कोरबा जिले में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण के लिये आवासीय कॉलोनी का वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी जिले में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी उत्साहवर्धक एवं नयी ऊर्जा का संचार करने वाली होती है, जिससे उनके कार्यकुशलता में और दक्षता में वृद्धि होती है, जिले के नये कॉलोनी ऐसा बने जो राज्य के लिये एक मिसाल साबित हो।

चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने आवास गृह निर्माण के लिए न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ताकि आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए न्यायालयीन अधिकारियों को भी इस परियोजना की सतत् निगरानी रखने के लिए भी कहा।

भूमि पूजन एवं आधारशिला के कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफालियो जज गौतम भादुड़ी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है, चीफ जस्टिस के द्वारा सभी जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला न्यायालयों में आवास की कमी है। न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी को सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराये जाने पर उनके कार्य में कुशलता होगी वे बिना किसी मानसिक दवाब से अच्छे से अच्छा कार्य तत्परता से करेगें। भारत संचार निगम लिमिटेड एवं लोक निर्माण विभाग से सतत् प्रयास कर वर्चुअल मोड में आवासीय कॉलोनी के भूमिपूजन एवं आधारशिला कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिये न्यायिक आवासीय परिसर रामपुर कोरबा में आवासीय परिसर का निमार्ण एवं कटघोरा में आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया है। जिसका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी, पोर्टफोलियो जज कोरबा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आधारशिला रखी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, द्वारा मुख्य न्यायाधिपति और पोर्टफोलियो जज का स्वागत करते हुए कोरबा जिला को नई सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी की सौगात देने के लिए स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट कोरबा अपर सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, ज्योति अग्रवाल, विक्रम प्रताप चन्द्रा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजि. सीमा प्रताप चन्द्रा, सत्यानंद प्रसाद, प्रतिक्षा अग्रवाल, ऋचा यादव, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष अनिष सक्सेना, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण अमरनाथ कौशिक, मानसिंह यादव, मीनू त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी पी.के. देवांगन, न्यायालय उप अधीक्षक, अनिल कुमार पटेल, लेखापाल एवं जिला न्यायालय कोरबा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित व्यवहार न्यायालय कटघोरा के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश श्रद्धा शुक्ला शर्मा, मधु तिवारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, कु. रूपल अग्रवाल, राहूल शर्मा, सिद्धार्थ आनंद सोनी एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 15:29

अशोका बिरयानी में लगा ताला, पत्रकारों से बदसलूकी पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही यह बात…

रायपुर- अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी पर कार्रवाई हुई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

बता दें कि लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था. लेकिन दोनों गटर में फंस गए. किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 14:04

लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर पहुंचे रायपुर, इस नंबर पर कर सकते हैं चुनाव से जुड़ी शिकायत

रायपुर- रायपुर लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस बिपिन शंकर राव अहीरे को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उक्त आदेश के तहत अहीरे 18 अप्रैल को रायपुर में पहुंच गए. निर्वाचन/ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर इस मोबाइल नंबर 764704 6304 पर संपर्क किया जा सकता है.

बता दें कि आईपीएस अहीरे को रायपुर लोकसभा क्रमांक 8 के विधानसभा क्रमांक 45 बलोदा बाजार, विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा, विधानसभा क्रमांक 47 धरसींवा, विधानसभा क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण, विधानसभा क्रमांक 49 रायपुर शहर पश्चिम, विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर शहर उत्तर, विधानसभा क्रमांक 51 रायपुर दक्षिण, विधानसभा क्रमांक 52 आरंग और विधानसभा क्रमांक 53 अभनपुर के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 14:03

दो साल से नगर निगम को टैक्स न देने वाले हो जाएं सावधान… निगम ने कर ली है पूरी तैयारी

रायपुर- रायपुर नगर निगम को 2 वर्षों से टैक्स न देने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. खबर ये है कि नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है. रायपुर नगर निगम ने इस वर्ष यानी वर्ष 2024-25 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य 350 करोड़ कर दिया है. यही कारण है कि नगर निगम ने इस लक्ष्य को पाने के लिए ऐसे संपत्तिधारियों पर है, जिन्होंने लगातार दो साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है.

इस साल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली बढ़ाने को लेकर राजस्व अधिकारियों की बैठक जोन-2 कमिश्नरी में हुई. नगर निगम के अधिकारियों ने दो साल से टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 13:19

लोकसभा चुनाव 2024 : बस्तर में मतदान शुरू होते ही लखमा ने डाला मत, कश्यप ने मंदिर में टेका माथा

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. 

सुकमा में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान के बाद चर्चा में भारी मतों से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बस्तर में मौदी मैजिक नहीं दादी मैजिक चला है. उन्होंने जीत के बाद सबसे पहले पोलावरम बांध का मुद्दा सुलझाने और सुकमा तक रेल लाइन लाने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने अपने गृहग्राम कलचा में की भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे मतदान करने के लिए रवाना होंगे.

वहीं नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है. देश और प्रदेश को दोगुनी गति से विकास प्रदान करने के लिए सरकार काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को लोगो ने अपना आशीर्वाद दिया है. पूरे प्रदेश में हमारे प्रत्याशी जीतकर आ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की गति से विकास करने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त कर रहे हैं.

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट संसदीय क्रमांक -10 मे 8 विधानसभा और 6 जिले शामिल हैं. इन 8 विधानसभा में जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, कोण्डागांव, नाराय़णपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाडा शामिल है. जगदलपुर विधानसभा के 175 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं बस्तर विधानसभा में 7 से 5 बजे तक मतदान होगा.

इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्र सहित चित्रकोट विधानसभा, बीजापुर विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा, कोंडागांव विधानसभा, नारायणपुर विधानसभा और सुकमा विधानसभा में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 13:12

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी संशोधित तिथियों के अनुसार पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।

इसी प्रकार पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को, प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को तथा बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 12:04

बीजेपी नेता ने कांग्रेस न्याय गारंटी फॉर्म में की छेड़छाड़ और लिखी अपशब्द, कांग्रेस ने शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने भाजपा नेता शरद राठौर के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस न्याय गारंटी फार्म में छेड़छाड़ और अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है. कसार ने इसके खिलाफ रायपुर कोतवाली थाने में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अभिषेक कसार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक न्याय गारंटी पत्र आने के बाद जनता में भारी उत्साह है. भाजपा के नेता अपनी हार देख कर बौखला गए हैं और ऐसा दुष्प्रचार कर रहे हैं. इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महामंत्री प्रवीण चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल, युवा कांग्रेस रायपुर जिला महासचिव राहुल तिवारी, मोहसीन खान उपस्थित थे.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 12:02

पूर्व CM बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार, कहा- क्यों अर्बन नक्सलियों का बढ़ाना चाहते हैं मनोबल

रायपुर-   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को भूपेश बघेल कैसे फर्जी बता सकते हैं. आखिर उनकी क्या मंशा है क्यों फर्जी एनकाउंटर बोल रहे हैं. नक्सली लेटर जारी करके बता रहे हैं कि 29 नक्सली मारे गए हैं. हम लोग भी वही बोल रहे है कि 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. ये अर्बन नक्सलियों का मनोबल क्यों बढ़ाना चाहते हैं. अर्बन नक्सलियों को क्यों दाना पानी डालने का काम कर रहे हैं. आखिरकार भोले-भाले आदिवासियों को कन्फ्यूज क्यों करना चाहते हैं. मैं यह भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं.

हमारे देश के जवानों का हौसला क्यों पास्त करना चाहते हैं उनका मनोबल क्यों गिरा रहे हैं. फर्जी एनकाउंटर बताने का मकसद क्या है ? नक्सली संगठन स्वयं लेटर जारी करके बता रहे हैं, हम भी वही बता रहे हैं. भूपेश बघेल का यह बयान निंदनीय और दंडनीय है. इस तरह के जवानों की शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता दंड देगी. एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया था और अब भी कर रहे हैं. इस तरह जवानों के मनोबल गिराने वाले बयान बिलकुल निंदनीय है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 12:01

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जनता को मूर्ख समझने वाले ही मूर्ख

राजनांदगांव-   कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए पीएम मोदी को मूर्ख बताया. राधिका खेड़ा ने कहा कि लोगों को मूर्ख बना सकते हैं दो बार बना सकते हैं. लेकिन जब तीसरी बार बनाने की कोशिश करते हैं तो आप यह भूल जाते हैं कि आप स्वयं मूर्ख हैं जो ये सोच रहे हैं कि जनता मूर्ख है. पत्रकारों से राधिका ने कहा की आज आप सड़कों पर जाते हैं लोगों से बात करते हैं तो आप भी जानते होंगे की सबसे महत्वपूर्ण चीज. जो लोगों की परेशानी इससे परेशान है वो महंगाई और बेरोजगारी है. हर जनता इससे परेशान है कि पहले कांग्रेस की सरकार में (यूपीए की सरकार) जो आटा 150-200 रुपये में मिलता था वो आज चार सौ के पार है और अरहर दाल जो 25 रुपये किलो हमारी सरकार में मिलती थी आज वो ढाई सौ के पार है. तेल और चावल का भी यही हाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार चावल के साथ क्या किया हमारी सरकार जितना चावल देने का काम करती थी उसपर भी रोक लगा दी.

भूपेश बघेल के नक्सलियों के फर्जी मुठभेड़ वाले बयान पर राधिका खेड़ा ने कहा कि प्रत्याशी को होश नहीं रहता है इसलिए कन्फ्यूजन हुआ है. बाद में नक्सली घटना की पुष्टी के बाद पुलिस जवानों की तारीफ की है. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के ननिहाल में भाजपा ने सौतेला व्यवहार किया है.

भाजपा का संकल्प पत्र पीएम मोदी का फोटो एलबम – राधिका खेड़ा

राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि प्रदेश में कठपुतली मुख्यमंत्री हैं चेहारा तो मोदी का है, मोदी की गारंटी है. राधिका ने भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी फोटो एलबम बताया है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में घोषणाएं कम और मोदी जी के 28 फोटो अलग-आलग पोज में छपे हुए हैं. मोदी जी 400 सीट लेकर देश का संविधान बदलना चाहते हैं. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है.

Chhattisgarh

Apr 18 2024, 20:33

पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल


कांकेर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांकेर के पूर्व विधायक एवं भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रहे शिशुपाल शोरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया गया कि शिशुपाल शोरी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे.

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी 2013 के आईएएस को नौकरी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल शोरी को कांकेर विधानभा से टिकट मिला और सत्ता विरोधी लहर के बीच शिशुपाल शोरी कांकेर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और उन्हें सरकार में संसदीय सचिव भी बनाया गया.

लेकिन पिछले साल हुए विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काटा गया, जिससे शोरी कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. 2023 के विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काट कर पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा को कांकेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन महज 16 वोटों से कांकेर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.

कोयला घोटाले में दर्ज है एफआईआर

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी पर प्रदेश के चर्चित कोयले घोटाले पर हुए एफआईआर में 1.10 करोड़ के एक्सटोर्सन को लेकर नाम दर्ज किया था, और ईडी के रडार में थे.

सरकारी आवास नहीं किया है खाली

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 6 महीने बाद भी पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है. पूर्व विधायक शोरी टिकट काटे जाने के बाद से ही भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके थे. जिसके वजह से उनके सरकारी आवास को खाली नहीं करने की बात कही जा रही है.